आर्ट ऑफ लिविंग का शिविर 11से
संवाददाता,भागलपुरजीवन जीने की कला सिखाने के लिए नवयुग विद्यालय परिसर में 11 से 13 अप्रैल तक आर्ट ऑफ लिविंग का शिविर लगाया जायेगा. उक्त जानकारी सीए रतन संथालिया ने दी. श्री संथालिया ने बताया प्रतिदिन प्रात: छह से नौ बजे तक एवं शाम पांच से आठ बजे तक शिविर लगाया जायेगा. उन्होंने बताया इस शिविर […]
संवाददाता,भागलपुरजीवन जीने की कला सिखाने के लिए नवयुग विद्यालय परिसर में 11 से 13 अप्रैल तक आर्ट ऑफ लिविंग का शिविर लगाया जायेगा. उक्त जानकारी सीए रतन संथालिया ने दी. श्री संथालिया ने बताया प्रतिदिन प्रात: छह से नौ बजे तक एवं शाम पांच से आठ बजे तक शिविर लगाया जायेगा. उन्होंने बताया इस शिविर में लोगों को तनाव रहित, शांत मन, स्वस्थ शरीर, स्फूर्ति, आनंद आदि का एहसास होगा और चिंताओं, उत्तेजनाओं एवं अवसाद से मुक्ति मिलेगी.