तातारपुर समेत चार इंस्पेक्टर का स्थानांतरण

-18 एएसआइ, चार चालक हवलदार और छह चालक सिपाही की भी बदली- एक आर्मोर हवलदार भी बदले गयेसंवाददाता, भागलपुर जोनल आइजी बीएस मीणा ने भागलपुर जोन के नौ जिलों में चार इंस्पेक्टर, 18 एएसआइ और दस चालक हवलदार और सिपाही का स्थानांतरण कर दिया है. वैसे पुलिस पदाधिकारी व कर्मी जो एक क्षेत्र (रेंज) में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 8:04 PM

-18 एएसआइ, चार चालक हवलदार और छह चालक सिपाही की भी बदली- एक आर्मोर हवलदार भी बदले गयेसंवाददाता, भागलपुर जोनल आइजी बीएस मीणा ने भागलपुर जोन के नौ जिलों में चार इंस्पेक्टर, 18 एएसआइ और दस चालक हवलदार और सिपाही का स्थानांतरण कर दिया है. वैसे पुलिस पदाधिकारी व कर्मी जो एक क्षेत्र (रेंज) में ही (एक जिला अथवा एक से अधिक जिलों में) आठ वर्ष या उससे अधिक अवधि तक पदस्थापित रहे हैं, उनका तबादला किया गया है. इसमें पूरे जोन में इंस्पेक्टर, एएसआइ के अलावा चार चालक हवलदार, छह चालक सिपाही और एक आर्मर हवलदार भी शामिल हैं. आगामी दो वर्षों में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण नहीं किया गया. इसके अलावा बीमारी या अन्य कारणों से जिनका स्थानांतरण पूर्व में पुलिस मुख्यालय द्वारा किया जा चुका है, उनका स्थानांतरण भी नहीं किया गया है. भागलपुर के तातारपुर थाने में पदस्थापित इंस्पेक्टर केपी सिंह की जमुई में बदली की गयी है. वहीं बेलहर थाने में पदस्थापित इंस्पेक्टर अनिल पासवान का स्थानांतरण बेगूसराय जिले में कर दिया गया है. जो इंस्पेक्टर बदले गये—–केपी सिंह भागलपुरजमुईअनिल पासवान बांकाबेगूसरायकृपा शंकर आजादजमुईभागलपुरमहेंद्र प्रताप सिंहबेगूसरायबांकाजो एएसआइ बदले गये—–सुधीर कुमारभागलपुर जमुईउमेश चंद्र पांडेयभागलपुरजमुईमो मसूद आलमभागलपुरजमुईप्रदीप वर्माभागलपुरजमुई

Next Article

Exit mobile version