मारपीट में पांच घायल, सरपंच पति पर आरोप
तसवीर : सुरेंद्र- सरपंच की शिकायत लेकर घायल पहुंचे एसएसपी ऑफिस- घर बनाने को लेकर हुई मारपीटसंवाददाता, भागलपुर सबौर थाना क्षेत्र के इंगलिश गांव में घर बनाने के विवाद को लेकर मारपीट हुई. इसमें एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गये. घायलों में श्रीराम यादव, उनकी पत्नी कमली देवी, पुत्र लवकेश यादव और […]
तसवीर : सुरेंद्र- सरपंच की शिकायत लेकर घायल पहुंचे एसएसपी ऑफिस- घर बनाने को लेकर हुई मारपीटसंवाददाता, भागलपुर सबौर थाना क्षेत्र के इंगलिश गांव में घर बनाने के विवाद को लेकर मारपीट हुई. इसमें एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गये. घायलों में श्रीराम यादव, उनकी पत्नी कमली देवी, पुत्र लवकेश यादव और अवधेश यादव शामिल हैं. थाने में कार्रवाई नहीं होने पर सभी घायल सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच गये थे. घायलों ने मारपीट का आरोप सरपंच पति राजेश यादव क्रांति व गांव के कुछ अन्य लोगों पर लगाया है. श्रीराम यादव ने बताया कि घर बनाने में सरपंच पति बाधा डाल रहे हैं. विरोध करने पर सुबह में मारपीट कर घायल कर दिया. एसएसपी ऑफिस से मामले की जानकारी सबौर थाना को दी गयी. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी.