22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूढ़ानाथ मंदिर से पानी लाते हैं सखीचंंद घाट मोहल्लावासी

पेयजल संकट -दो हजार से अधिक की आबादी पर एक सरकारी चापाकल फोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरवार्ड 18 अंतर्गत सखीचंद घाट मोहल्ले के लोग वर्षों से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. दो हजार से अधिक की आबादी वाले इस क्षेत्र में एक मात्र सरकारी चापाकल है. लोगों का कहना है पुरानी पाइप लाइन बिछी […]

पेयजल संकट -दो हजार से अधिक की आबादी पर एक सरकारी चापाकल फोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरवार्ड 18 अंतर्गत सखीचंद घाट मोहल्ले के लोग वर्षों से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. दो हजार से अधिक की आबादी वाले इस क्षेत्र में एक मात्र सरकारी चापाकल है. लोगों का कहना है पुरानी पाइप लाइन बिछी है, जिससे पीने लायक पानी नहीं आता है. वह भी कभी आता है कभी नहीं. मोहल्ले के लोग बूढ़ानाथ मंदिर के सामने स्थित प्याऊ से पानी ढोकर लाने को विवश हैं. मोहल्ले के लोगों ने अपनी परेशानी बतायी. सखीचंद घाट मोहल्ले में पीने लायक पानी की पाइप लाइन नहीं बिछायी गयी है. बूढ़ानाथ मंदिर से पानी लाते हैं.सुरेश यादव——–सखीचंद घाट मोहल्ले में एक भी बोरिंग नहीं करायी गयी और न ही समुचित व्यवस्था की गयी है. जल स्तर बहुत नीचे चला गया है. वरुण कुमार गोस्वामी——पुरानी पाइप लाइन बिछायी गयी है, लेकिन महीने में पांच से आठ दिन ही पानी आता है, वह भी पीने लायक नहीं.मीनू गोस्वामी——-पीने लायक पानी के लिए लोगों को बूढ़ानाथ मंदिर जाना पड़ता है. यहां पर जो पानी आता है, वह पीने लायक नहीं है.निरंजन कुमार सिंह——-एक सरकारी चापाकल है, जिस पर हमेशा पानी के लाइन लगी रहती है. निरंतर पानी नहीं आने से लोगों को दिक्कत होती है.भोला यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें