सरपंचों ने लिया प्रशिक्षण
प्रतिनिधिसबौर : प्रखंड ट्रायसेम भवन में फतेहपुर व चंदेरी पंचायत के ग्राम कचहरी सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. यह बुधवार तक चलेगा. प्रशिक्षण में सरपंच, उप सरपंच, न्याय मित्र शामिल हुए. प्रशिक्षक अशोक कुमार बनर्जी, सुजाता कुमारी व नीलम कुमारी ने सभी सदस्यों को बताया कि ग्राम कचहरी की आवश्यकता क्यों है. इसका गठन […]
प्रतिनिधिसबौर : प्रखंड ट्रायसेम भवन में फतेहपुर व चंदेरी पंचायत के ग्राम कचहरी सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. यह बुधवार तक चलेगा. प्रशिक्षण में सरपंच, उप सरपंच, न्याय मित्र शामिल हुए. प्रशिक्षक अशोक कुमार बनर्जी, सुजाता कुमारी व नीलम कुमारी ने सभी सदस्यों को बताया कि ग्राम कचहरी की आवश्यकता क्यों है. इसका गठन क्यों किया गया है और इसमें आरक्षण का क्या प्रावधान है. प्रशिक्षकों ने बताया यदि ग्राम कचहरी में किसी खास केस में न्याय देने में किसी प्रकार की दिक्कत पेश आ रही हो तो उनसे सीधे संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है. कार्यक्रम में दोनों पंचायत के ग्राम कचहरी सदस्यों ने कुछ केस में आ रही परेशानी को बताया. प्रशिक्षकों ने उसके हल करने की जानकारी दी.