शाहकंुड से दक्षता परीक्षा में फेल सात शिक्षक बरखास्त

शाहकंुड. शाहकंुड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत सात शिक्षकों के दक्षता परीक्षा में दूसरी बार फेल होने पर हाई कोर्ट के निर्देश पर बरखास्त किया गया है. बीइओ रत्नेश्वर मिश्र ने बताया कि एमएस कन्या शाहकंुड की शिक्षिका कल्पना कुमारी, एमएस हरपुर बालकसे कुमारी शांति सिन्हा, बुनियादी विद्यालय हाजीपुर की मंजू देवी, मध्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 9:04 PM

शाहकंुड. शाहकंुड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत सात शिक्षकों के दक्षता परीक्षा में दूसरी बार फेल होने पर हाई कोर्ट के निर्देश पर बरखास्त किया गया है. बीइओ रत्नेश्वर मिश्र ने बताया कि एमएस कन्या शाहकंुड की शिक्षिका कल्पना कुमारी, एमएस हरपुर बालकसे कुमारी शांति सिन्हा, बुनियादी विद्यालय हाजीपुर की मंजू देवी, मध्य विद्यालय खुलनी के शफदर अली, प्राथमिक विद्यालय सरही की रंजन चौरसिया, प्राथमिक विद्यालय चंद्र भानपुर सत्येंद्र मंडल, मध्य विद्यालय महेशलिट्टी चाड़ाबड़गांव की शिक्षिका पुष्प लता कुमारी दक्षता परीक्षा में फेल है. बीइओ ने बताया कि इन शिक्षकों को मंगलवार को पत्र भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version