नाला का पानी सड़क पर, कचरे का भी उठाव नहीं
-आदमपुर चौक पर नाला की सफाई नहीं होने से नाला का पानी बहता है सड़क पर- शहर में चौक – चौराहों का नहीं उठाया जा रहा है कूड़ा- फोटो आशुतोष संवाददाताभागलपुर : एक बार फिर एक से 36 वार्ड में सफाई की सफाई की स्थिति खराब हो गयी है. इस वार्ड के सफाई का जिम्मा […]
-आदमपुर चौक पर नाला की सफाई नहीं होने से नाला का पानी बहता है सड़क पर- शहर में चौक – चौराहों का नहीं उठाया जा रहा है कूड़ा- फोटो आशुतोष संवाददाताभागलपुर : एक बार फिर एक से 36 वार्ड में सफाई की सफाई की स्थिति खराब हो गयी है. इस वार्ड के सफाई का जिम्मा संभाल रहे दो सफाई एजेंसी द्वारा सही से सफाई कार्य नहीं किया जा रहा है. इस बारे में सफाई एजेंसी को मेयर व नगर आयुक्त ने भी चेतावनी दी थी. लेकिन शहर में गंदगी को देख कर लगता है कि इस चेतावनी का कोई असर नहीं है. चौक-चौराहों से लेकर वार्ड के मोहल्लों में गंदगी पसरी है. कई जगह कूड़ों को ढेर लगा है. नालों की भी सही तरीके से सफाई नहीं की जा रही है. नाला की उड़ाही नहीं होने से कई मोहल्लों में नाला का पानी सड़क पर बह जाता है. तीन से चार दिनों का कूड़ा सड़क के किनारे फेंका हुआ है लेकिन उसे उठाया नहीं जा रहा है. शहर के आदमपुर चौक के पास तो हर दिन नाला का पानी सड़क पर बहता है. सोमवार को नाला में कचरा भरा रहने से व नाला की सफाई नहीं हो पाने से पानी सड़क पर बह रहा था. इस मार्ग हर दिन निगम के मेयर, डिप्टी मेयर व अधिकारी व कर्मचारी जाते हैं. लेकिन फिर भी कोई इस पर ध्यान नहीं देते हैं. शहर के कई स्थानों पर यह स्थिति है. कुछ दिन पहले सफाईएजेंसी द्वारा काम में थोड़ा सुधार किया गया था. लेकिन फिर से स्थिति पूर्ववत हो गयी है.