जीआरपी ने मोबाइल चोर को कोर्ट में किया पेश
संवाददाता, भागलपुरजीआरपी ने सोमवार को हुसैनपुर (मोजाहिदपुर) के शातिर चोर मो ताजीर उर्फ सागीर को कोर्ट में पेश किया. सागीर रेलवे स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या-छह पर हंसडीहा पैसेंजर में सोये हुए तेजनारायण मंडल का मोबाइल चोरी कर भाग रहा था. शोर मचाने पर यात्रियों ने पहले पीटा और फिर जीआरपी के हवाले किया था.
संवाददाता, भागलपुरजीआरपी ने सोमवार को हुसैनपुर (मोजाहिदपुर) के शातिर चोर मो ताजीर उर्फ सागीर को कोर्ट में पेश किया. सागीर रेलवे स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या-छह पर हंसडीहा पैसेंजर में सोये हुए तेजनारायण मंडल का मोबाइल चोरी कर भाग रहा था. शोर मचाने पर यात्रियों ने पहले पीटा और फिर जीआरपी के हवाले किया था.