सरपंच व पंच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

कहलगांव. प्रखंड के ट्रायसम भवन में सरपंच व पंच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हो गया.प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत घोघा व पक्कीसराय के पंच व सरपंच सोमवार को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक के रूप में भागलपुर सिविल कोर्ट की अधिवक्ता सुनीता कुमारी, कंुदन कुमार, बाल किशोर झा आदि थे. ग्राम कचहरी में कौन-कौन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 10:04 PM

कहलगांव. प्रखंड के ट्रायसम भवन में सरपंच व पंच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हो गया.प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत घोघा व पक्कीसराय के पंच व सरपंच सोमवार को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक के रूप में भागलपुर सिविल कोर्ट की अधिवक्ता सुनीता कुमारी, कंुदन कुमार, बाल किशोर झा आदि थे. ग्राम कचहरी में कौन-कौन से सिविल व क्रिमनल केसों की क्रिया-प्रतिक्रिया क्या होगी बताया गया. प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी शंभु प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. गिरफ्तार कहलगांव. घोघा थाना क्षेत्र के छोटी ओलपुरा के केदार मंडल के पुत्र कैलाश मंडल को घोघा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दी है. कैलाश मंडल 4 मार्च को विवादित भूमि पर मूर्ति बैठाने व पुलिस पर रोड़ेबाजी करने का आरोपी है.

Next Article

Exit mobile version