अथक प्रयास के बाद मिली सफलता

-सीआइएससीइ से मान्यता मिलने की खुशी में उत्सवी रंग में रंगा डॉन बास्को स्कूलफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरसीआइएससीइ, नयी दिल्ली से मान्यता मिलने की खुशी में सोमवार को डॉन बास्को स्कूल उत्सवी रंगों में रंग गया. विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सचिव, उपसचिव, प्रधान छात्र, प्रधान छात्रा, कोषाध्यक्ष, हाउस कैप्टन, परिषद सदस्य पदों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 12:04 AM

-सीआइएससीइ से मान्यता मिलने की खुशी में उत्सवी रंग में रंगा डॉन बास्को स्कूलफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरसीआइएससीइ, नयी दिल्ली से मान्यता मिलने की खुशी में सोमवार को डॉन बास्को स्कूल उत्सवी रंगों में रंग गया. विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सचिव, उपसचिव, प्रधान छात्र, प्रधान छात्रा, कोषाध्यक्ष, हाउस कैप्टन, परिषद सदस्य पदों पर नियुक्ति की गयी. शपथ भी दिलायी गयी. बच्चों ने आतिशबाजी की. स्कूल के निदेशक विवेकानंद सिंह ने गुब्बारे उड़ा कर खुशी प्रकट करते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी. प्राचार्य एस दत्ता ने कहा कि अथक प्रयास के बाद यह सफलता प्राप्त हुई है.

Next Article

Exit mobile version