नगर आयुक्त को अपनी तैयारी की जानकारी देगा पैन इंडिया

– दस दिन में आयेगा पैन इंडिया का मेजरमेंट मशीन- फिर फंसेगा जलापूर्ति व्यवस्था को हैंड ओवर करने का मामला संवाददाता, भागलपुरनगर आयुक्त के पैन इंडिया को अपनी व्यवस्था सही करने के एक सप्ताह के अल्टीमेटम देने के बाद मंगलवार को फिर एक बार पैन इंडिया के अधिकारी नगर आयुक्त से मिलेंगे. इसमें वे अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 12:04 AM

– दस दिन में आयेगा पैन इंडिया का मेजरमेंट मशीन- फिर फंसेगा जलापूर्ति व्यवस्था को हैंड ओवर करने का मामला संवाददाता, भागलपुरनगर आयुक्त के पैन इंडिया को अपनी व्यवस्था सही करने के एक सप्ताह के अल्टीमेटम देने के बाद मंगलवार को फिर एक बार पैन इंडिया के अधिकारी नगर आयुक्त से मिलेंगे. इसमें वे अपने संसाधनों और कर्मियों का ब्योरा नगर आयुक्त को देंगे. अगर इस बार भी पैन इंडिया के अधिकारी अपनी व्यवस्था की पूरी जानकारी नहीं दे सके तो जलापूर्ति सौंपने का मामला फंस सकता है. इसके अलावा पानी की माप का मामला भी फंस सकता है. बता दें कि 21 मार्च को नगर आयुक्त ने पैन इंडिया के अधिकारियों ने बैठक में निगम की जलापूर्ति को 8 एमएलडी जबकि नगर आयुक्त ने 17 एमएलडी बताया था. इसको लेकर नगर आयुक्त ने पैन इंडिया के अधिकारियों को अपना इंजीनियर और मशीन मंगा कर पानी को फिर से मापने के लिए कहा था. इधर पैन इंडिया अब तक पानी मापने वाली मशीन नहीं ला सकी है. पैन इंडिया के बिजनेस हेड सेन गुप्ता ने बताया कि दस से 12 दिन में मशीन आ जायेगी.

Next Article

Exit mobile version