सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी तो होगी कार्रवाई

– शहर की गिरती सफाई व्यवस्था पर मेयर से सीधी बात प्रश्न: एक से वार्ड 36 में सफाई की स्थिति खराब है. क्या कर रहे हैंउत्तर : एक से वार्ड 36 में सफाई की व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है. अगर सफाई की स्थिति यही रही तो अविलंब कार्रवाई होगी.प्रश्न : तीन महीने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 12:04 AM

– शहर की गिरती सफाई व्यवस्था पर मेयर से सीधी बात प्रश्न: एक से वार्ड 36 में सफाई की स्थिति खराब है. क्या कर रहे हैंउत्तर : एक से वार्ड 36 में सफाई की व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है. अगर सफाई की स्थिति यही रही तो अविलंब कार्रवाई होगी.प्रश्न : तीन महीने से अधिक हो गये. हर दिन कार्रवाई की बात होती, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है.उत्तर : सफाई व्यवस्था सही नहीं है तो कार्रवाई हर हाल में होगी. इसके लिए नगर आयुक्त के साथ बैठक करेंगे.प्रश्न: सड़क पर नाला का पानी बह रहा है. नाला की सफाई भी नहीं की जा रही है.उत्तर : नाला की सफाई भी सफाई एजेंसी को करनी है. शहर को साफ करवाया जायेगा. प्रश्न : कूड़ा उठाव भी सही तरीके से नहीं हो रहा हैउत्तर : सफाई व्यवस्था व कूड़ा का उठाव सही तरीके से नहीं हो रहा है इसके लिए एजेंसी वाले जिम्मेवार हैं.

Next Article

Exit mobile version