वकील की मौत, भाई ने बताया मामला संदिग्ध अपडेट

– सीढ़ी से गिर कर हुई मौत : पुत्र- लाश को परिजन अस्पताल से ले गये थे- आज होगा लाश का पोस्टमार्टमसंवाददाता, भागलपुरलोदीपुर थाना क्षेत्र के लालूचक अंगारी में रविवार को छत से लगी लोहे की सीढ़ी से गिर कर अधिवक्ता आशीष कुमार (50) की मौत हो गयी. बिना पुलिस प्रक्रिया पूरी किये बगैर परिजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 12:04 AM

– सीढ़ी से गिर कर हुई मौत : पुत्र- लाश को परिजन अस्पताल से ले गये थे- आज होगा लाश का पोस्टमार्टमसंवाददाता, भागलपुरलोदीपुर थाना क्षेत्र के लालूचक अंगारी में रविवार को छत से लगी लोहे की सीढ़ी से गिर कर अधिवक्ता आशीष कुमार (50) की मौत हो गयी. बिना पुलिस प्रक्रिया पूरी किये बगैर परिजन लाश को अस्पताल से घर ले गये. इस संबंध में जेएलएनएमसीएच प्रबंधन ने बरारी पुलिस को मामले की जानकारी दी है. परिजन लाश का पोस्टमार्टम कराने के पक्ष में नहीं थे. पेशे से एमआर पुत्र गौरव कुमार ने बताया कि टंकी में पानी देखने के लिए उनके पिता छत पर चढ़े थे, इस दौरान वे सीढ़ी से गिर गये. परिजन आनन-फानन में उन्हें उठा कर जेलएनएमसीएच लाये, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इसमें किसी की कोई गलती नहीं है. हमलोगों को नियम की जानकारी नहीं थी. इस कारण भूलवश लाश को घर ले गये थे. उधर, मृतक के भाई का कहना है कि आशीष कुमार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. भाई ने ही लोदीपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी है. डीएसपी राकेश कुमार भी मामले पर नजर बनाये हुए हैं और लाश का पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया है. अब मंगलवार को आशीष की लाश का पोस्टमार्टम होगा. इसके बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि आशीष की हत्या हुई है या सीढ़ी से गिर कर मौत.

Next Article

Exit mobile version