महराजपुर व तालझारी के बीच डबल लाइन पर ट्रेन परिचालन शुरू
संवाददाता, भागलपुरमहराजपुर और तालझारी के बीच डबल लाइन पर रविवार शाम से ही ट्रेन दौड़ने लगी है. डीआरएम राजेश अर्गल ने बताया कि डबल लाइन का काम पहले की पूरा हो गया था और नन इंटर लॉकिंग कार्य चल रहा था. इसके पूरा होने के साथ ही ट्रायल लिया गया और ट्रेन चलने लगी है.
संवाददाता, भागलपुरमहराजपुर और तालझारी के बीच डबल लाइन पर रविवार शाम से ही ट्रेन दौड़ने लगी है. डीआरएम राजेश अर्गल ने बताया कि डबल लाइन का काम पहले की पूरा हो गया था और नन इंटर लॉकिंग कार्य चल रहा था. इसके पूरा होने के साथ ही ट्रायल लिया गया और ट्रेन चलने लगी है.