राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर चर्चा
– पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश वीएन सिन्हा ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग – 11 अप्रैल को लोक अदालत में पारिवारिक वाद व श्रम से जुड़े मामले का होगा निबटारा वरीय संवाददाता, भागलपुर पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश वीएन सिन्हा ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 11 अप्रैल के राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन पर चर्चा की. जिला […]
– पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश वीएन सिन्हा ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग – 11 अप्रैल को लोक अदालत में पारिवारिक वाद व श्रम से जुड़े मामले का होगा निबटारा वरीय संवाददाता, भागलपुर पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश वीएन सिन्हा ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 11 अप्रैल के राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन पर चर्चा की. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित लोक अदालत में पारिवारिक वाद व श्रम से जुड़े मामलों का निबटारा किया जायेगा. लोक अदालत की तैयारी को लेकर जिला सत्र न्यायाधीश अरविंद माधव, जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव व कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रामनरेश यादव को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह अलग-अलग मामलों पर लोक अदालत का आयोजन होता है. इस बार के लोक अदालत में पारिवारिक वाद से जुड़े मामले, भरण पोषण, श्रम विवाद से जुड़े मामले एवं न्यूनतम मजदूरी, बाल श्रम, बीड़ी श्रमिकों, भवन निर्माण से जुड़े कामगारों के निबंधन से लेकर सरकार द्वारा समय-समय पर उनको दिये जानेवाले लाभ, अनुदान से जुड़े सभी मामलों का निष्पादन आपसी सहमति के आधार पर किया जायेगा. जिला सत्र न्यायाधीश अरविंद माधव ने बताया कि लोक अदालत की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके प्रचार के लिए प्रखंड स्तर पर पोस्टर, बैनर, जिला कार्यालय में सहायता केंद्र भी खोले गये हैं.