विधायक ने मुंह पर काली पट्टी लगा किया प्रदर्शन
बिहपुर: बिहार विधानसभा के अंदर व बाहर भाजपा विधायकों ने बिहपुर विधानसभा समेत पूरे भागलपुर में राशन व केरोसिन की हो रही कालाबाजारी मामले को लेकर मुंह में काली पट्टी लगा कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र ने बताया कि जनता राशन- केरोसिन के लिए भटक रही है. कालाबाजारी में अनाज व […]
बिहपुर: बिहार विधानसभा के अंदर व बाहर भाजपा विधायकों ने बिहपुर विधानसभा समेत पूरे भागलपुर में राशन व केरोसिन की हो रही कालाबाजारी मामले को लेकर मुंह में काली पट्टी लगा कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र ने बताया कि जनता राशन- केरोसिन के लिए भटक रही है.
कालाबाजारी में अनाज व तेल का खुलेआम खेल जारी है. विधायक ने कहा कि इस मामले पर उन्होंने सदन के नेता नंद किशोर यादव से विचार विमर्श किया, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंह पर काली पट्टी लगा कर सदन के बाहर व सदन के अंदर बेल में बैठ कर सदन का बहिष्कार करना है.
सदन जैसे ही शुरू हुआ, भाजपा विधायकों ने अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन के कारण विधानसभा अध्यक्ष को कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा.