जानकारी के अनुसार सोमवार को खोखा सिंह व उसके गिरोह के सदस्यों ने माले बहुल क्षेत्र गंगा नगर में जम कर उत्पाद मचाया. पांच चक्र गोलियां चलायी और स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की. जानकारी के अनुसार इश्वर मंडल का पुत्र अनिल कुमार ट्रैक्टर पर थाना घाट से मिट्टी लेकर घर आ रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर के पीछे से खोखा सिंह का बोलेरो आ रहा था. साइड देने में देर होने पर खोखा बोलेरो से उतरा और अनिल को जम कर पीट दिया.
अनिल के घर गंगानगर में दो बाइक से खोखा गिरोह के सदस्य आये और ग्रामीणों को ललकराने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों बाइक पर सवार लोगों से लोहा लेने के लिए कमर कस ली, लेकिन बाइकरों ने खोखा सिंह को फोन कर दिया. खोखा सिंह बोलेरो से गंगानगर थाना पहुंच गोली बारी व मारपीट की. ग्रामीणों की एक जुटता के कारण उसे अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मौके से भागना पड़ा. इस घटना के बाद ग्रामीण एक जुट हुए कदवा थाना को पूरी तरह से घेर लिया. ग्रामीण कदवा थानाध्यक्ष के व्यवहार से आक्रोशित थे.
ग्रामीणों का कहना है कि कदवा के थानेदार खोखा सिंह के मिले हैं. कई बार उन लोगों ने खोखा को पुलिस कर्मियों के साथ देखा है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस चाह ले तो खोखा तुरंत गिरफ्तार हो जायेगा, लेकिन पुलिस चाहती नहीं है. जानकारी के अनुसार खोखा सिंह का गिरोह ग्रामीणों के बीच भय का माहौल बनाया है. ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों खोखा का आतंक के कारण वे लोग अपने खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार पुलिस कर्मियों के सामने ही खोखा ने आतंक मचाया है. पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन कर कुछ कारतूस के कुछ खोखा बरामद की है. गंगा नगर के इश्वर मंडल ने कदवा ओपी में लिखित आवेदन दिया है. मामले पर थानाध्यक्ष ने किसी प्रकार की घटना होने से इनकार किया.