12 से लगेगा योग शिविर
लखीसराय. पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में आगामी 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चितरंजन रोड स्थित लायन्स क्लब के सभाकक्ष में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जायेगा. संगठन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस आयोजन के बाद जिले के सभी […]
लखीसराय. पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में आगामी 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चितरंजन रोड स्थित लायन्स क्लब के सभाकक्ष में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जायेगा. संगठन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस आयोजन के बाद जिले के सभी प्रखंडों में भी योग शिविर लगाया जायेगा. इस शिविर में योग व मधुमेह, मोटापा, घुटना दर्द, कमर दर्द तथा अन्य असाध्य से असाध्य बीमारी का योग के माध्यम से उपचार बताया जायेगा. उन्होंने बताया कि शिविर में शामिल होनेवाले प्रतिभागी को मई महीने में हरिद्वार में होनेवाले युवा शिविर के लिए चयन समिति द्वारा चयन किया जायेगा.