बाजार गयी लड़की लापता, अपहरण की प्राथमिकी

कहलगांव. कहलगांव थाना अंतर्गत काजीपुरा निवासी मो जलाल की 15 वर्षीय पुत्री एक अप्रैल की देर शाम से लापता है. वह किसी काम से बाजार गयी थी और लौट कर नहीं आयी. परिजनों ने रिश्तेदारों सहित अन्य जगहों पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला. परिजनों ने बताया कि गत पांच अप्रैल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 8:04 PM

कहलगांव. कहलगांव थाना अंतर्गत काजीपुरा निवासी मो जलाल की 15 वर्षीय पुत्री एक अप्रैल की देर शाम से लापता है. वह किसी काम से बाजार गयी थी और लौट कर नहीं आयी. परिजनों ने रिश्तेदारों सहित अन्य जगहों पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला. परिजनों ने बताया कि गत पांच अप्रैल को मोबाइल नंबर 8809985541 से लड़की का फोन आया और उसने कहा कि मुझे एक कमरे में बंद कर रखा गया है. उस के बाद से फोन बंद है. परिजनों को आशंका है कि उसका अपहरण कर लिया गया है. इस बाबत मो जलाल ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शादी की नीयत से लड़की का अपहरण कहलगांव. कहलगांव थाना अंतर्गत नयानगर गंगलदेय गांव के विष्णुदेव मंडल की 15 वर्षीय पुत्री का 13 मार्च की सुबह करीब छह बजे शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया. इस बाबत विष्णुदेव मंडल ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नयानगर गंगलदेय के अशोक दास, प्रमोद दास, पंकज दास (तीनों के पिता महेंद्र दास), अशोक दास की पत्नी सावित्री देवी, प्रमोद दास की पत्नी प्रेमलता देवी, खगडि़या जिला के परबत्ता के लगार गांव निवासी जुगेश दास को नामजद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version