संविदा व दैनिक कर्मियों की सेवा हो नियमित
सात सूत्री मांगों के समर्थन में नप कर्मचारी संघ ने दिया धरना धरना के बाद गये अनिश्चितकालीन हड़ताल परफोटो:8-धरना पर बैठे नप कर्मी प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नगर परिषद कर्मचारी संघ के सचिव सूरज कुमार सोनू व अध्यक्ष अमरनाथ झा के नेतृत्व में मंगलवार को नप कर्मचारियों ने संघ के सात सूत्री मांगों को समर्थन में […]
सात सूत्री मांगों के समर्थन में नप कर्मचारी संघ ने दिया धरना धरना के बाद गये अनिश्चितकालीन हड़ताल परफोटो:8-धरना पर बैठे नप कर्मी प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नगर परिषद कर्मचारी संघ के सचिव सूरज कुमार सोनू व अध्यक्ष अमरनाथ झा के नेतृत्व में मंगलवार को नप कर्मचारियों ने संघ के सात सूत्री मांगों को समर्थन में नप कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. नप कर्मचारी संघ के सचिव सूरज कुमार सोनू ने बताया कि कि जब तक नप प्रशासन संघ की सात सूत्री मांगों को नहीं मानेगी, हड़ताल जारी रहेगी. सात सूत्री मांगों में संविदा व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को अप्रैल 2013 से बढ़ाये गये पारिश्रमिक का अद्यतन भुगतान करने, नप में स्वीकृत कार्यरत बल के विरुद्ध रिक्त पदों पर संविदा व दैनिक कर्मियों के सेवा नियमित करने, नप कर्मियों को राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 10 जुलाई 14 से बढ़ाये गये 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता का अद्यतन भुगतान करने, नप के मृत कर्मचारियों के आश्रितों को एक अप्रैल 1997 से बकाया अंतर वेतन राशि देने की मांग आदि शामिल है. संघ के सचिव ने कहा कि जब-जब संघ ने अपने मांगों को लेकर आंदोलन किया. नप प्रशासन के आश्वासन देकर समझौता करा दिया, पर आश्वासन अब तक पूरा नहीं किया गया. अब नप कर्मी अपने हक की लड़ाई में आश्वासन शब्द को आड़े नहीं आने देंगे. धरना प्रदर्शन में योगानंद मंडल, कामख्या नारायण सिंह, शिव शंकर तिवारी, गुलाम मुस्तफा, विंदेश्वरी मरीक, कामा मरीक, योगी मरीक, विनोद, मनोज कुमार, रजनीश कुमार, रमेश कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, कन्हैया मरीक, निर्मला देवी, शंकर मरीक आदि शामिल थे.