बिहार बंगाली समिति ने मनाया वर्षगांठ

फोटो नंबर: आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुर. बिहार बंगाली समिति, बरारी शाखा की ओर से काजीपारा स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में 77 वां वर्षगांठ मनाया गया. वक्ताओं ने कहा कि सात अप्रैल 1938 में पटना में चीफ जस्टिस पीआर दास ने बिहार बंगाली समिति की स्थापना की थी. डॉ सरिता दत्ता सरकार ने आकर्षक रंगोली तैयार की व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 10:04 PM

फोटो नंबर: आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुर. बिहार बंगाली समिति, बरारी शाखा की ओर से काजीपारा स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में 77 वां वर्षगांठ मनाया गया. वक्ताओं ने कहा कि सात अप्रैल 1938 में पटना में चीफ जस्टिस पीआर दास ने बिहार बंगाली समिति की स्थापना की थी. डॉ सरिता दत्ता सरकार ने आकर्षक रंगोली तैयार की व इसके चारों ओर 77 दीपक प्रज्वलित कर समाज की प्रगति की कामना की. कार्यक्रम में 250 लोगों ने हिस्सा लिया. भगवान राजवंशी, शोभा राम राजवंशी ने बांग्ला गीत प्रस्तुत किया. मौके पर अध्यक्ष तरुण घोष, सचिव दुलाल किशोर सरकार, कोषाध्यक्ष असीम पाल, अशोक सरकार, तापस घोष, देवाशीष बनर्जी, रवि कर्ण, भीम दास, घोष गौरव, कुमार आयुष, शंभु राजवंशी, सुजन दास, हजारी मोहन दास, असीम राय, डॉ रवि गोस्वामी, गोपाल दास, राखाल दास, अंजलि आदि उपस्थित थे. इधर चंपानगर शाखा की ओर से भी वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. आयोजन में सुजत आचार्या, महेश शर्मा, पार्षद काकुली बनर्जी, मोनिका आचार्या, तापस घोष, कृष्ण मुरारी घोषाल, काली दास चक्रवर्ती, रंजीत सरखेल, पुरुषोत्तम सरखेल, उमा आचार्या आदि का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version