पानी के विवाद में युवक को फरसा से काट डाला
– अमरपुर थाना क्षेत्र के डुमरामा गांव की घटना मृतक रमेश के पिता ने भाई सहित छह लोगों पर लगाया हत्या का आरोपसंवाददाता, भागलपुर अमरपुर(बांका) थाना क्षेत्र के डुमरामा गांव में चापाकल का पानी बहाने को लेकर हुए मामूली विवाद में एक युवक को फरसा से वार कर हत्या कर दी गयी. मृतक रमेश ठाकुर […]
– अमरपुर थाना क्षेत्र के डुमरामा गांव की घटना मृतक रमेश के पिता ने भाई सहित छह लोगों पर लगाया हत्या का आरोपसंवाददाता, भागलपुर अमरपुर(बांका) थाना क्षेत्र के डुमरामा गांव में चापाकल का पानी बहाने को लेकर हुए मामूली विवाद में एक युवक को फरसा से वार कर हत्या कर दी गयी. मृतक रमेश ठाकुर (18), बबलू ठाकुर का पुत्र था. बबलू ने हत्या का आरोप अपने भाई हीरा लाल ठाकुर, उसके पुत्र अमित, पत्नी जमीला देवी, बहू चंदा देवी व दोनों पुत्रियों पर लगाया है. सोमवार की सुबह हुआ था विवादपुलिस को दिये बयान में बबलू ठाकुर ने बताया कि छह अप्रैल की सुबह हम लोगों ने हीरा से कहा कि चापाकल का पानी बहाने से रास्ता खराब हो रहा है. साथ ही फिसलने का भी भय बना हुआ रहता है. इस पर हीरा और उसके परिजनों ने अचानक हरवे-हथियार से हमला कर दिया. इसमें बबलू ठाकुर, उसका पुत्र रमेश और पत्नी कंचन देवी जख्मी हो गयी. सभी को इलाज के लिए अमरपुर अस्पताल में भरती कराया गया. रमेश की हालत नाजुक देख उसे जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.