प्रखंडों का दौरा करेगी जिला कांग्रेस कमेटी

वरीय संवाददाता, भागलपुर संगठन को मजबूत करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी प्रखंडों का दौरा कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेगी. प्रखंडों में दौरा का कार्यक्रम तय करने के लिए मंगलवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष सैयद शाह अली सज्जाद की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि प्रखंडों में जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 11:04 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर संगठन को मजबूत करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी प्रखंडों का दौरा कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेगी. प्रखंडों में दौरा का कार्यक्रम तय करने के लिए मंगलवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष सैयद शाह अली सज्जाद की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि प्रखंडों में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक कर सभी कांग्रेसियों को एकजुट किया जायेगा. तय कार्यक्रम के अनुसार नारायणपुर व बिहपुर प्रखंड की बैठक 12 अप्रैल को, नवगछिया व खरीक प्रखंड की बैठक 13 एवं गोपालपुर, रंगरा चौक व इस्माइलपुर प्रखंड की बैठक 14 अप्रैल को प्रखंड में किसी निर्धारित स्थल पर होगी. जिला कांग्रेस के प्रवक्ता विपिन बिहारी यादव ने बताया कि बैठक में संगठन की मजबूती के अलावा आगे की रणनीति तय की जायेगी. दौरे में जिला अध्यक्ष के साथ सभी प्रमुख नेता व कार्यकर्ता साथ-साथ रहेंगे. बैठक में मुख्य रूप से गिरीश प्रसाद सिंह, निहालउद्दीन, प्रमोद मंडल, रवींद्र यादव, मुजफ्फर अहमद, आशुतोष राय, अरुण वर्मा, डॉ पुष्पा दूबे आदि उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version