खोखा की हो गिरफ्तारी नहीं तो करेंगे बंद : माले
नवगछिया: अपराधी खोखा सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोसी पार कदवा दियारा में मंगलवार को भी कदवा थाना का घेराव किया. इससे पहले माले कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने थाना पहुंच कर थाना को घेर लिया और जम कर नारेबाजी की. […]
नवगछिया: अपराधी खोखा सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोसी पार कदवा दियारा में मंगलवार को भी कदवा थाना का घेराव किया. इससे पहले माले कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने थाना पहुंच कर थाना को घेर लिया और जम कर नारेबाजी की. माले कार्यकर्ता गंगानगर गांव में गोलीबारी की घटना से आक्रोशित थे.
भाकपा माले के रामदेव सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन अगर 24 घंटे के अंदर अपराधी खोखा सिंह और उसके साथियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो नवगछिया बाजार को बंद करा उग्र प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही माले नेताओं और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की गारंटी भी पुलिस को देनी होगी. उन्होंने कहा कि नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने भी 24 घंटे में खोखा यादव को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.
बता दें कि सोमवार को खोखा सिंह और उसके साथियों ने कदवा दियारा के कुछ लोगों के साथ मारपीट की थी. इस दौरान अपराधियों ने कई चक्र गोलियां भी चलायी थी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को भी थाना का घेराव किया था.