बिहार ग्रामीण बैंक में चार सौ नयी बहाली
भागलपुर: बिहार ग्रामीण बैंक वर्ष 2015-16 के लिए 7777 करोड़ के व्यवसाय का लक्ष्य रखा है. उक्त बातें चेयरमैन एएस शेखावत ने मंगलवार को स्थानीय होटल में आये 88 शाखाओं के प्रबंधकों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में कही. उन्होंने बताया कि 2014-15 में बैंक की उपलब्धि 102.27 प्रतिशत है व बैंक का ऋण जमा […]
भागलपुर: बिहार ग्रामीण बैंक वर्ष 2015-16 के लिए 7777 करोड़ के व्यवसाय का लक्ष्य रखा है. उक्त बातें चेयरमैन एएस शेखावत ने मंगलवार को स्थानीय होटल में आये 88 शाखाओं के प्रबंधकों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में कही.
उन्होंने बताया कि 2014-15 में बैंक की उपलब्धि 102.27 प्रतिशत है व बैंक का ऋण जमा अनुपात 75.36 प्रतिशत है. यह बिहार में अवस्थित किसी भी बैंक के ऋण जमा अनुपात से ज्यादा है. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने अपने निर्धारित मापदंडों के आधार पर बिहार ग्रामीण को अपने विभिन्न योजनाओं में सबसे अधिक सौ अंक प्रदान किया है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष कुल 30 नयी शाखाएं खोली गयी. कुल मिला कर 331 शाखाएं हो गयी थी और 18 अति सूक्ष्म शाखाएं (यूएसबी) भी खोली गयी. कुल अति सूक्ष्म शाखाएं बढ़ कर 283 हो गयी.
बैंक में कार्यरत बीसीए की कुल संख्या 632 हो गयी है. बैंक का कुल व्यवसाय छह हजार करोड़ के करीब रहा व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में कुल 152 करोड़ का सकल लाभ अजिर्त किया. यह 2013-14 के सकल लाभ से 48 प्रतिशत अधिक है. बैंक का कुल रिजर्व बढ़ कर 150 करोड़ के करीब हो गया है. व्यवसाय बढ़ने से अब हमलोग चार सौ नये पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की नियुक्ति करने वाले हैं. जन-धन योजना के तहत 1223165 नये खाते खोले गये और 361670 रूपे कार्ड भी वितरित किये गये. मौके पर चेयरमैन पीए जावेद वहाब, रिकवरी मैनेजर एके सिन्हा, काली दास समेत अन्य मौजूद थे.