कपड़ा तक नहीं बचा, कैसे हो शव की पहचान
भागलपुर: हवाई अड्डा में जिस युवक को अपराधियों ने सरेआम जला कर मार डाला वह कौन था? आखिर युवक की क्या दुश्मनी रही होगी? हत्या कहीं अन्यत्र हुई और सबूत मिटाने के लिए लाश को हवाई अड्डा में लाकर जला दिया? ऐसे सवालों के जाल में तिलकामांझी पुलिस दिन भर उलझती रही. युवक का चेहरा […]
भागलपुर: हवाई अड्डा में जिस युवक को अपराधियों ने सरेआम जला कर मार डाला वह कौन था? आखिर युवक की क्या दुश्मनी रही होगी? हत्या कहीं अन्यत्र हुई और सबूत मिटाने के लिए लाश को हवाई अड्डा में लाकर जला दिया? ऐसे सवालों के जाल में तिलकामांझी पुलिस दिन भर उलझती रही.
युवक का चेहरा समेत शरीर के हर हिस्से को अपराधियों ने बुरी तरह से जला दिया है. अपराधियों की इस नापाक हरकत ने पुलिस को मुश्किल में डाल दिया है, क्योंकि मृतक की पहचान नहीं होने से पुलिस को मामले में तनिक भी सुराग नहीं मिल पा रहा है. पुलिस के मुखबिर विफल साबित हो रहे हैं. पुलिस किस बिंदु पर अनुसंधान करे, यह भी तय नहीं हो पाया है.
हवाई अड्डा से छात्र का हो चुका है अपहरण. हवाई अड्डा के पास से दो जनवरी 2015 को एसकेपी विद्या विहार के छात्र चिराग उर्फ गोलू का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था. पुलिस ने पटेल नगर में छापेमारी कर छात्र को बरामद किया था. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ था. गोलू को फोन कर हवाई अड्डा बुला वहां से उसे उठा लिया गया था.
घटना से झलक रहा गहरा आक्रोश
पुलिस का मानना है कि इस तरह की वारदात अवैध संबंध में हुई हत्या के बाद होती है. घटना से अपराधियों का आक्रोश झलक रहा है. इस तरह सरेआम युवक को जला देना किसी साधारण के वश में नही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आखिर युवक का किसी से कोई अवैध संबंध तो नहीं था? पुलिस मामले को गैंगवार, संपत्ति, जमीन विवाद से जोड़ कर देख रही है. हालांकि जब तक युवक की पहचान नहीं हो जाती है, तब तक कुछ भी कहना जायज नहीं होगा.
जहाज तो नहीं उड़ा, अपराधियों ने बना ली शरणस्थली
भागलपुर हवाई अड्डा से जहाज तो उड़ा नहीं, लेकिन अपराधियों ने पूरे परिसर को अपनी शरणस्थली अवश्य बना लिया है. यह सिर्फ नाम का एयरपोर्ट है. शहरवासी एयरपोर्ट के रनवे पर टू व्हीलर और फोर व्हीलर चलाना सीखते हैं. आसपास के लोग हवाई अड्डा परिसर में शौच के लिए जाते हैं. मवेशियों को भी इसी परिसर में चराया जाता है और बाढ़ प्रभावित लोग भी रनवे पर झोपड़ी बना कर रहते हैं. यही नहीं, घर बनाने के लिए लोग रनवे के पास की मिट्टी को खोद कर ले जाते हैं.
अय्याशी का अड्डा भी है हवाई अड्डा
शाम होते ही यहां शराब और शबाब के दौर चलने लगता है. असामाजिक तत्व के लोगों के लिए हवाई अड्डा परिसर अय्याशी का एक बड़ा अड्डा है. जहां न पुलिस किसी को रोकती है और लोग ही किसी को टोकते हैं. कई दफा हवाई अड्डा से युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाये हैं. लोगों ने हवाई अड्डा की चहारदीवारी को जगह-जगह तोड़ दिया है. मुख्य गेट पर कभी भी ताला बंद नहीं रहता है.
हवाई अड्डा में हो चुका है मुठभेड़
2005 में हवाई अड्डा में पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ भी हो चुकी है. इस मुठभेड़ में कपिल यादव गिरोह का अपराधी अमित पांडेय पुलिस की गोली से मारा गया है. सुनील मिश्र हत्याकांड में पुलिस को अमित पांडेय की तलाश थी.
भू-विवाद में हत्या की चर्चा, बाहुबली का नाम उछला
हवाई अड्डा परिसर में युवक की हत्या को लेकर शहर में जबरदस्त चर्चा है. कहा जा रहा है कि भूमि विवाद में युवक को मारा गया है और इसमें इलाके के एक बाहुबली का नाम तेजी से उछला है.
..तो बेहोश कर युवक को जलाया गया
युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस को पसोपेश में डाल दिया है. मेडिकल कॉलेज सूत्रों के मुताबिक, जलने के अलावा मृतक के शरीर पर और कोई दूसरा जख्म, चोट, जहर, गला दबा आदि की पुष्टि नहीं हुई है. यानी युवक को जीवित अवस्था में जलाया गया है. संभव है कि युवक को बेहोश कर जलाया गया है. डॉक्टर भी इस बात की आशंका जता रहे हैं. हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आयी है. हवाई अड्डा के पास घनी आबादी वाला इलाका है. पास में एक ओर जबारीपुर मुहल्ला है तो दूसरी ओर सीमेंट का गोदाम. जहां रात भर सीमेंट लोड और अनलोड होता है. विशाल भू-भाग में हवाई अड्डा फैला हुआ है. जाहिर है युवक के शरीर में केरोसिन डाल कर आग लगाने के बाद उसके लपटें उठी होगी, जो दूर से ही दिखती होगी. लेकिन किसी ने यह जानने की कोशिश नहीं कि रात में हवाई अड्डा में रात क्यों जल रहा है. आसपास के लोगों ने बताया कि उन्हें लगा कि झाड़ियों आग लगी है. लेकिन सुबह में पता चला कि उस आग में एक युवक को जिंदा जलाया जा रहा था. मंगलवार सुबह में पूरे इलाके में घटना आग की तरह फैल गयी. लोग हवाई अड्डा आकर युवक की लाश को पहचानने का प्रयास करने लगे. लेकिन सारा प्रयास विफल रहा.