profilePicture

अतिथि व्याख्याता को मिले 25 हजार मानदेय

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में मंगलवार को नवनियुक्त व्याख्याता संघ की ओर से धरना दिया गया. अतिथि व्याख्याताओं ने 1000 रुपये प्रति कक्षा या अधिकतम 25 हजार रुपये मासिक मानदेय देने की मांग की. उनका कहना था कि उक्त निर्धारित मानदेय देने का राज्य सरकार ने निर्देश दिया है. प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 8:05 AM
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में मंगलवार को नवनियुक्त व्याख्याता संघ की ओर से धरना दिया गया. अतिथि व्याख्याताओं ने 1000 रुपये प्रति कक्षा या अधिकतम 25 हजार रुपये मासिक मानदेय देने की मांग की. उनका कहना था कि उक्त निर्धारित मानदेय देने का राज्य सरकार ने निर्देश दिया है.

बावजूद इसके विश्वविद्यालय प्रशासन भुगतान करने में आनाकानी कर रहा है. धरना की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद ने की. इस माह के अंत तक मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी.

टीएनबी कॉलेज की शिक्षिका डॉ पुष्पा दुबे ने धरना स्थल पर संघ की मांगों का समर्थन किया. विवि के विभिन्न पदाधिकारियों ने कुलपति के साथ संघ के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाने पहुंचे. वार्ता के दौरान कुलपति ने कहा कि अंगीभूत महाविद्यालयों में कार्यरत सभी अतिथि शिक्षक विषयवार व महाविद्यालयवार हस्ताक्षरित सूची उपलब्ध कराएं.

मौके पर डॉ अरुण पासवान, डॉ मुरलीधर मंडल, डॉ गोपाल महाराणा, डॉ कौशल किशोर चौधरी, डॉ राजीव सिंह, ललन कुमार राय, डॉ अलका चौधरी, डॉ अनिता गुप्ता, डॉ किरण कुमारी, डॉ कपिलदेव मंडल, डॉ सरिता श्रीवास्तव, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ शुभागम, डॉ आनंद सौमित्र, डॉ अफसर अहमद, डॉ मनोज मंडल, डॉ विश्वनाथ, डॉ वरदराज, अमलेंदु कुमार अंजन, डॉ सत्यम शरणम, डॉ संजय कुमार रजक, डॉ टुनटुन यादव, सत्येंद्र कुमार, डॉ रंजीत कुमार राय, डॉ कुमार संजीव, डॉ अरविंद कुमार श्रीवास्तव, डॉ राघवेंद्र, डॉ आलोक वर्धन, डॉ राजीव रंजन, डॉ विनोद कुमार, राकेश कुमार झा, डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ सुरेंद्र कुमार शीतांशु, डॉ रूपक शर्मा, डॉ दामोदर मंडल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version