टीएमबीयू: दो माह से लटका है चोरी का मामला
भागलपुर: परीक्षा शुरू होने से पहले उत्तरपुस्तिका में उत्तर लिख कर तैयार करने और परीक्षा शुरू होने के बाद मिली कॉपी के अंदर के पóो हटा कर बाहर की कॉपी संलग्न करने को छोटे अपराध की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए यह मामूली घटना है. इसका अंदाजा इस […]
भागलपुर: परीक्षा शुरू होने से पहले उत्तरपुस्तिका में उत्तर लिख कर तैयार करने और परीक्षा शुरू होने के बाद मिली कॉपी के अंदर के पóो हटा कर बाहर की कॉपी संलग्न करने को छोटे अपराध की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए यह मामूली घटना है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घटना को बीते दो माह हो गये, लेकिन इसे अनफेयरमिंस कमेटी में नहीं रखा जा सका है.
वर्ष 2014 में आठ दिसंबर को टीएनबी लॉ कॉलेज केंद्र पर आयोजित पार्ट वन की परीक्षा और इस वर्ष छह फरवरी को इसी केंद्र पर आयोजित पार्ट टू की परीक्षा में उक्त चोरी की घटना को कॉलेज प्रशासन ने पकड़ा था. तत्काल केंद्राधीक्षक ने दोनों परीक्षार्थियों को निष्कासित तो कर दिया था, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेने की जगह हल्के में ले रहा है. यह आशंका व्यक्त की गयी थी कि प्रश्नपत्र आउट हुआ होगा, तभी बाहर में उत्तर लिखे जा सकते हैं. यह भी आशंका थी कि विश्वविद्यालय से कोरी उत्तरपुस्तिकाएं की चोरी हुई है. अनफेयरमिंस कमेटी की बैठक हुई होती, तो इसका खुलासा हो पाता कि छात्र ने बाहर में जो उत्तर लिखी कॉपी परीक्षा की कॉपी में संलग्न किया, वह उसी प्रश्न के उत्तर हैं या यूं ही कुछ भी लिख दिया है.
दो परीक्षाओं में पकड़ायी थी चोरी
चोरी-1
आठ दिसंबर 2014 को टीएनबी लॉ कॉलेज केंद्र पर बाहर की कॉपी पर उत्तर लिख कर पार्ट वन की परीक्षा की मूल उत्तरपुस्तिका से संलग्न करने के मामले में पूजा नाम की छात्र को निष्कासित किया गया था. शाम को जब कॉपियां सील की जा रही थी, तो कॉपी पकड़ में आयी थी. संलग्न किये गये अतिरिक्त पóो का रंग मूल कॉपी से अलग था और उस पर किसी और की हेंडराइटिंग थी. वह मुसलिम माइनॉरिटी कॉलेज की पार्ट वन इकोनॉमिक्स ऑनर्स की छात्र थी. परीक्षा इकोनॉमिक्स ऑनर्स के पेपर दो की हुई थी. उसका रॉल नंबर 16653 था.
चोरी-2
बाहर से कॉपी पर उत्तर लिख कर मूल कॉपी में संलग्न करने के मामले में टीएनबी लॉ कॉलेज परीक्षा केंद्र में गत छह फरवरी को आयोजित बैचलर पार्ट टू की परीक्षा में शामिल हुआ छात्र पकड़ा गया था. एमएम कॉलेज के पार्ट टू फिलॉसफी ऑनर्स के छात्र रिपन नाधार को इस मामले में निष्कासित कर दिया गया था. परीक्षा केंद्र पर यह सवाल उठा कि जब तक छात्र के पास पहले से प्रश्नपत्र उपलब्ध नहीं है, तो वह उत्तर लिख कर कैसे ला सकता है. छात्र ने जिस कॉपी में बाहर से उत्तर लिख कर लाया था, वह विश्वविद्यालय की ही कॉपी थी.
बाहर से लिखी कॉपियों के मामले भूले नहीं हैं. अनफेयरमिंस कमेटी की बैठक आयोजित नहीं हुई है. पार्ट थ्री की परीक्षा होने के बाद तीनों खंडों में हुई. इस प्रकार की गड़बड़ी कमेटी की में रखी जायेगी. कमेटी जो भी निर्णय लेगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी. प्रो एके राय, प्रतिकुलपति, टीएमबीयू