ट्रेन से कट कर मौत, सवा घंटे विलंब से खुली दानापुर इंटरसिटी
तसवीर: सुरेंद्र – पश्चिमी केबिन के पास मिला शव, जीआरपी ने कब्जे में लिया वरीय संवाददाता, भागलपुर मौलाना चक स्थित पश्चिमी केबिन के पास बुधवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. ट्रैक पर शव रहने से 13401 भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सवा घंटे विलंब से रवाना हुई. जीआरपी ने […]
तसवीर: सुरेंद्र – पश्चिमी केबिन के पास मिला शव, जीआरपी ने कब्जे में लिया वरीय संवाददाता, भागलपुर मौलाना चक स्थित पश्चिमी केबिन के पास बुधवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. ट्रैक पर शव रहने से 13401 भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सवा घंटे विलंब से रवाना हुई. जीआरपी ने पौने सात बजे ट्रैक पर से शव को कब्जे में लिया, जिसके बाद ट्रेन को पटना रवाना किया गया. जीआरपी ने शव को मायागंज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जीआरपी के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति की उम्र 35 वर्ष है. ट्रेन की चपेट में आने से उसका सिर शरीर से अलग हो गया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद शव शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक रखा जायेगा.