प्रभारी मंत्री से विक्रमशिला पुल के महाजाम का स्थायी समाधान मांगेंगे
– 11 अप्रैल को दौरे के दौरान जिले की समस्याओं पर जद यू के नेताओं ने तैयार की सूची – बिजली, स्वास्थ्य व सड़क की जर्जर स्थिति की देंेगे जानकारी वरीय संवाददाता, भागलपुर भागलपुर के प्रभारी मंत्री व पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह से 11 अप्रैल को जदयू नेता विक्रमशिला पुल के महाजाम से […]
– 11 अप्रैल को दौरे के दौरान जिले की समस्याओं पर जद यू के नेताओं ने तैयार की सूची – बिजली, स्वास्थ्य व सड़क की जर्जर स्थिति की देंेगे जानकारी वरीय संवाददाता, भागलपुर भागलपुर के प्रभारी मंत्री व पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह से 11 अप्रैल को जदयू नेता विक्रमशिला पुल के महाजाम से मुक्ति दिलाने की गुहार लगायेंगे. पार्टी नेता अक्सर पुल पर लगने वाले जाम से लोगों को हो रही परेशानी की जानकारी देंगे. पथ निर्माण मंत्री से समस्या के स्थायी समाधान की मांग करेंगे. जदयू जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद साह ने कहा कि विक्रमशिला पुल पर जाम आम होता जा रहा है. किसी न किसी कारण से आये दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. पुल पर ट्रैफिक का भारी दबाव है, ऐसे में सरकार को विक्रमशिला पुल मामले में कोई ठोस पहल करनी होगी. उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री के पास सड़क व पुल जैसे विभाग हैं. भागलपुर वासियों को उनसे बड़ी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि जदयू कार्यकर्ता ने अपने-अपने स्तर से समस्याओं की सूची तैयार की है. जिसे वे प्रभारी मंत्री के सामने रखेंगे. मुख्य समस्याओं के बारे में उन्होंने कहा कि भागलपुर-हसडीहा रोड, भागलपुर-अमरपुर रोड की जर्जर स्थिति है. इसी तरह वैकल्पिक बाइपास को जल्द से जल्द चालू कराने की जरूरत है. सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को जल्द से जल्द पूरा करना होगा. पर्याप्त चिकित्सा सुविधा नहीं होने पर लोगों को यहां से मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया जाता है, जिससे मरीजों को बेवजह की भागदौड़ करनी होती है. बिजली आपूर्ति में सुधार करने की दिशा में भी प्रभारी मंत्री को ध्यान दिलाया जायेगा.