भागलपुर के कुश्ती खिलाडि़यों ने औरंगाबाद में लहराया परचम

संवाददाता,भागलपुर. औरंगाबाद के ओबरा में आयोजित हुए 34 वीं बालक व चौथी बालिका जूनियर सब जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के कुश्ती खिलाडि़यों ने परचम लहराया है. प्रतियोगिता में टीम ने 37 अंक अर्जित कर उप विजेता बनी है. टीम ने चार गोल्ड सहित 12 पदक जीता है. ललन यादव ने गोल्ड, राजू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 9:04 PM

संवाददाता,भागलपुर. औरंगाबाद के ओबरा में आयोजित हुए 34 वीं बालक व चौथी बालिका जूनियर सब जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के कुश्ती खिलाडि़यों ने परचम लहराया है. प्रतियोगिता में टीम ने 37 अंक अर्जित कर उप विजेता बनी है. टीम ने चार गोल्ड सहित 12 पदक जीता है. ललन यादव ने गोल्ड, राजू यादव, गौरव कुमार व आशीष कुमार ने रजत पदक हासिल किया है. बालिका वर्ग में सरिता कुमार गोल्ड, खुशबू कुमारी गोल्ड, कलावती कुमारी गोल्ड, जुलयानी, अर्चना कुमारी, आशिमा कुमारी, विभा कुमारी व सुमित्रा कुमारी ने विभिन्न किलो वर्ग में रजत पदक जीता है. खिलाडि़यों के इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. टीम कोच नारद यादव व जितेंद्र मणि संदेश ने बताया कि 22 अप्रैल को रांची में होने वाली नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार कुश्ती टीम के लिए ललन कुमार, सरिता कुमारी, अर्चना कुमारी, खुशबू कुमारी, आशिमा कुमारी, कलावती कुमारी का चयन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version