विजय झा की मौत के बाद परिवार को रोटी पर भी आफत
सन्हौला. भागलपुर मुख्य मार्ग पर बड़ुआ पुल के पास तीन माह पूर्व सड़क दुर्घटना में सन्हौला के सनोखर थाना क्षेत्र के अरार गांव निवासी विजय झा (60) की मौत के बाद उसके परिवार की हालत दयनीय हो गयी है. उसकी विधवा आर्थिक तंगी झेल रही है. उसे एक पुत्र पवन झा है, वह भी विक्षिप्त […]
सन्हौला. भागलपुर मुख्य मार्ग पर बड़ुआ पुल के पास तीन माह पूर्व सड़क दुर्घटना में सन्हौला के सनोखर थाना क्षेत्र के अरार गांव निवासी विजय झा (60) की मौत के बाद उसके परिवार की हालत दयनीय हो गयी है. उसकी विधवा आर्थिक तंगी झेल रही है. उसे एक पुत्र पवन झा है, वह भी विक्षिप्त है. घर में बहू व एक पोते की जिम्मेदारी भी इसी पर है. विधवा और कभी-कभार उसका पुत्र मजदूरी करते हैं. इसी से पूरे परिवार को दो वक्त की रोटी नसीब हो रही है. एक कमरे और एक बरामदे में ही पूरा परिवार रहने को विवश है. बरसात में उन्हें काफी पेरशानी होती है. विजय झा भागलपुर में रहकर जीप चलाता था. अरार पंचायत के मुखिया विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. पारिवारिक लाभ पेंशन तथा विधवा पेंशन के लिए प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिया गया है.