जिले के क्रिकेटरों की प्रतिभा हो रही कुंद

– राजनीतिक पेंच में क्रिकेटरों का नहीं हो रहा विकास – भागलपुर के सौरभ तिवारी ने झारखंड से खेल कर आइपीएल व इंडिया टीम में बनायी जगह संवाददाता,भागलपुर आइपीएल में जहां क्रिकेटरों पर पैसों की बरसात हो रही है, वहीं जिला के प्रतिभावान किक्रेटरों की प्रतिभा राजनीतिक पेंच में कुंद हो रही है. क्रिकेट खेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 10:04 PM

– राजनीतिक पेंच में क्रिकेटरों का नहीं हो रहा विकास – भागलपुर के सौरभ तिवारी ने झारखंड से खेल कर आइपीएल व इंडिया टीम में बनायी जगह संवाददाता,भागलपुर आइपीएल में जहां क्रिकेटरों पर पैसों की बरसात हो रही है, वहीं जिला के प्रतिभावान किक्रेटरों की प्रतिभा राजनीतिक पेंच में कुंद हो रही है. क्रिकेट खेल से खिलाड़ी दूर होते जा रहे हैं. मौका नहीं मिलने से निराश खिलाड़ी दूसरे राज्य में पलायन कर रहे हैं. जिले के प्रतिभावान क्रिकेटर सौरभ तिवारी बिहार छोड़ झारखंड से खेलना शुरू किया और अपनी प्रतिभा के दम पर आइपीएल सहित इंडिया टीम में जगह बनाने में सफल रहे. वर्तमान में सौरभ दिल्ली टीम से आइपीएल खेल रहे हैं. उभरते क्रिकेटर बासुकीनाथ मिश्रा ने भी बिहार में क्रिकेट की स्थिति खराब होने पर झारखंड से खेलना शुरू किया. आज झारखंड टी -20 रणजी क्रिकेट टीम में जगह बनाने में कामयाब रहें. क्रिकेटर विकास यादव, हिमांशु व पूर्व क्रिकेटर सुबीर मुखर्जी बताते हैं कि बिहार को बीसीसीआइ से मान्यता नहीं मिलने व अलग -अलग पार्टियों के नेता के द्वारा अपने-अपने संगठन को बीसीसीआइ से मान्यता दिलाने के नाम पर राजनीतिक करने से क्रिकेट खेल का विकास नहीं हुआ. खिलाडि़यों में प्रतिभा रहते कुछ नहीं कर पा रहे हैं. जो क्रिकेटर दूसरे राज्यों से खेलना शुरू किया, वे आज क्रिकेट जगत में बड़ा मुकाम हासिल किया है.

Next Article

Exit mobile version