प्रभात फॉलोअप-ग्रामीणों का है कहना, दो शिक्षक नहीं, कम से कम छह शिक्षक नियुक्त करे शिक्षा विभाग-आज जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलने के लिए आ सकते हैं दरादी बादरपुर के ग्रामीणफोटो : कल के सुरेंद्र फोल्डर सेवरीय संवाददाता, भागलपुरनाथनगर प्रखंड के दरादी बादरपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में बच्चे एक कक्षा में जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करते हैं. उनके लिए न बेंच-डेस्क है और न ही दरी या चटाई. रोजाना करीब 300 बच्चे उपस्थित होते हैं और उन्हें पढ़ाने के लिए महज तीन शिक्षक हैं. शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रति 40 बच्चों पर एक शिक्षक अनिवार्य है. ऐसे में दरादी बादरपुर मध्य विद्यालय में इस अधिनियम का उल्लंघन हो रहा है. ग्रामीण इस बात पर जोर देते हैं कि किसी के भी बच्चे दिन में घर में नहीं होना चाहिए. बच्चों की स्कूल में नियमित उपस्थिति के लिए गांव के लोग लगे रहते हैं. इस कारण स्कूल परिसर भरा रहता है, लेकिन शिक्षकों के अभाव में पढ़ाई नहीं हो पाती है. शिक्षकों का दिन भर का समय बच्चों को संभालने में ही बीत जाता है. ग्रामीण चक्रधर प्रसाद सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी के उस बयान पर एतराज जताया, जिसमें उन्होंने मंगलवार को कहा था कि दो अतिरिक्त शिक्षक स्कूल में नियुक्त किये जायेंगे. श्री सिंह का कहना था कि दो शिक्षक नहीं, छह अतिरिक्त शिक्षक नियुक्त करने की जरूरत है. ऐसा नहीं होने पर बच्चों का भविष्य चौपट हो जायेगा. ग्रामीण शिक्षा विभाग के रवैये से आक्रोशित हैं. 16 अप्रैल तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गयी, तो स्कूल तब तक के लिए ग्रामीण बंद करा देंगे. ग्रामीण गुरुवार को डीइओ से मिलने आ सकते हैं. उनका कहना था कि पठन-पाठन व्यवस्था दुरुस्त हुए बिना ग्रामीण चैन से नहीं बैठेंगे.
जमीन पर बैठ कर पढ़ते हैं दरादी स्कूल में बच्चे
प्रभात फॉलोअप-ग्रामीणों का है कहना, दो शिक्षक नहीं, कम से कम छह शिक्षक नियुक्त करे शिक्षा विभाग-आज जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलने के लिए आ सकते हैं दरादी बादरपुर के ग्रामीणफोटो : कल के सुरेंद्र फोल्डर सेवरीय संवाददाता, भागलपुरनाथनगर प्रखंड के दरादी बादरपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में बच्चे एक कक्षा में जमीन पर बैठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement