बसपा के प्रदेश प्रभारी का करेंगे स्वागत
वरीय संवाददाता, भागलपुर बसपा की जिला कार्यकारिणी की आपात बैठक में नौ अप्रैल को पूर्व सांसद व बिहार व उत्तर प्रदेश के प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार के स्वागत व उसके बाद होनेवाली जोनल बैठक की तैयारी पर चर्चा हुई. जिला अध्यक्ष गोवर्द्धन दास ने कहा कि प्रदेश प्रभारी के साथ जोनल प्रभारी सह प्रदेश महासचिव […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर बसपा की जिला कार्यकारिणी की आपात बैठक में नौ अप्रैल को पूर्व सांसद व बिहार व उत्तर प्रदेश के प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार के स्वागत व उसके बाद होनेवाली जोनल बैठक की तैयारी पर चर्चा हुई. जिला अध्यक्ष गोवर्द्धन दास ने कहा कि प्रदेश प्रभारी के साथ जोनल प्रभारी सह प्रदेश महासचिव अरुण कुमार व प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र साहनी भी आ रहे हैं. इन सभी नेताओं का प्रदेश सचिव आशिक भागलपुरी के नेतृत्व में परबत्ती चौक पर स्वागत किया जायेगा. भागलपुर में होनेवाले जोनल कार्यकर्ता सम्मेलन में लखीसराय, मुंगेर, बांका, कटिहार, खगडि़या, बेगूसराय, पूर्णिया आदि जिलों के कार्यकर्ता आयेंगे. प्रदेश स्तरीय नेताओं के आगमन पर शहर में जुलूस भी निकाला जायेगा. बैठक में मंजर आलम, राजेश दास, मुमताज, नम्रता कुमारी, युगेश मंडल, मीना देवी, विध्यानंद सागर, मो समीउल्लाह, डोमी मंडल, छोटे लाल मंडल, मौलाना रहमतुल्ला इशाती, प्रवीण, झाड़ू पासवान, रामलखन यादव आदि उपस्थित थे.