चार दिनों से गेहूं-चावल उठाव को लेकर दौड़ रहे डीलर
– बागबाड़ी सहायक गोदाम प्रबंधक पर लगाया वितरण में अनियमितता का आरोप वरीय संवाददाता, भागलपुर फरवरी माह के गेहूं-चावल का वितरण शहरी क्षेत्र में नहीं हुआ है. इस माह का कोटा डीलरों ने नहीं उठाया है. चार दिनों से गेहूं-चावल उठाव को लेकर परेशान डीलर ने एसडीओ सदर को शिकायत की, इसमें गोदाम के सहायक […]
– बागबाड़ी सहायक गोदाम प्रबंधक पर लगाया वितरण में अनियमितता का आरोप वरीय संवाददाता, भागलपुर फरवरी माह के गेहूं-चावल का वितरण शहरी क्षेत्र में नहीं हुआ है. इस माह का कोटा डीलरों ने नहीं उठाया है. चार दिनों से गेहूं-चावल उठाव को लेकर परेशान डीलर ने एसडीओ सदर को शिकायत की, इसमें गोदाम के सहायक गोदाम प्रबंधक पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया. निगम क्षेत्र के वार्ड-6 व आसपास राशन वितरण करनेवाले डीलर योगेंद्र लाल ने बताया कि गोदाम से पहले तो राशन उठाव की प्रक्रिया ठीक से चल रही थी, लेकिन फरवरी माह का कोटा उठाने में गोदाम से आनाकानी की जा रही है. चार दिनों से गेहूं-चावल का उठाव डीलर को नहीं दिया गया है, जिससे वे अपने क्षेत्र में राशन वितरण नहीं कर पाये हैं. मामले की जानकारी संबंधित विपणन अधिकारी को भी दी गयी, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है.