– बरारी के पश्चिम टोला के दियारा इलाके की घटना- मायागंज के मुन्ना यादव पर आरोप – कुख्यात अपराधी अभय यादव का है इलाकासंवाददाता, भागलपुर.बरारी थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला से सटे दियारा इलाके में बुधवार शाम को किसान साधु यादव को अपराधियों ने मार कर सिर फोड़ दिया. साधु अपने खेत में काम कर रहा था, इसी दौरान उस पर लाठी-डंडा से हमला किया गया. भय से जख्मी साधु कुछ नहीं बता रहा है. अपराधियों ने केस करने पर हत्या की धमकी दी है. जिस इलाके में घटना घटी है, वह इलाका शातिर अपराधी सत्तन यादव, अभय यादव का बताया जाता है. जख्मी किसान बरारी के पश्चिम टोला का रहने वाला है. इस टोला से सटे बस्ती में अभय यादव का घर है. किसान के पुत्र ने बताया कि पड़ोसी से मामूली विवाद के कारण मारपीट हुई है. यह हमलोगों के बीच का मामला है, हमलोग केस नहीं करेंगे. आपस में समझौता कर लेंगे. क्योंकि हमलोगों को बस्ती में रहना है. पड़ोसी से दुश्मनी लेकर कोई रह पायेगा.इलाके में चर्चा है कि आधा दर्जन लोगों के साथ मारपीट हुई है, जिसमें एक बाहुबली का हाथ है. घटना से किसान और उनका परिवार काफी भयभीत है. किसान ने पुत्र ने बताया कि मारपीट में मायागंज के एक व्यक्ति का हाथ है.
किसान को मार कर सिर फोड़ा, भय से नहीं किया केस
– बरारी के पश्चिम टोला के दियारा इलाके की घटना- मायागंज के मुन्ना यादव पर आरोप – कुख्यात अपराधी अभय यादव का है इलाकासंवाददाता, भागलपुर.बरारी थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला से सटे दियारा इलाके में बुधवार शाम को किसान साधु यादव को अपराधियों ने मार कर सिर फोड़ दिया. साधु अपने खेत में काम कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement