तीन साल पहले बनी रेल वाटिका हो गयी वीरान

सुल्तानगंज: पूर्व रेलवे के जीएम राम कुमार गुप्ता ने 11 मार्च को सुलतानगंज स्टेशन के पूर्वी छोर पर रेल उद्यान का उद्घाटन करते हुए पौधा रोपण किया. इसके साथ ही लोगों के बीच चर्चा होने लगी कि कहीं इसका भी हo्र रेल वाटिका जैसा न हो जाये. 22 फरवरी 2012 को सुल्तानगंज स्टेशन के पश्चिमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 8:29 AM

सुल्तानगंज: पूर्व रेलवे के जीएम राम कुमार गुप्ता ने 11 मार्च को सुलतानगंज स्टेशन के पूर्वी छोर पर रेल उद्यान का उद्घाटन करते हुए पौधा रोपण किया. इसके साथ ही लोगों के बीच चर्चा होने लगी कि कहीं इसका भी हo्र रेल वाटिका जैसा न हो जाये. 22 फरवरी 2012 को सुल्तानगंज स्टेशन के पश्चिमी छोर पर रेल वाटिका का उद्घाटन किया गया था. उस वक्त यहां पौधरोपण कार्यक्रम के तहत 50 पौधे लगाये गये थे. लेकिन, तीन साल बाद यहां हरे-भरे पेड़-पौधों की जगह वीरानगी सी छायी है.

यही कारण है कि रेल उद्यान को लेकर भी लोगों में आशंका है. सुलतानगंज स्टेशन के पश्चिमी छोर पर रेल वाटिका व पूर्वी छोर पर रेल उद्यान बनने के बाद भी यहां हरियाली नहीं दिखती.

कहते हैं स्टेशन प्रबंधक : सुलतानगंज के स्टेशन प्रबंधक इंदु कुमार ने बताया कि रेल वाटिका की समुचित देखभाल के लिए पहल की जायेगी. रेल उद्यान की गंभीरता से निगरानी की जायेगी. यहां बच्चों के लिए गार्डन निर्माण होने की भी संभावना है.

Next Article

Exit mobile version