स्टेशन का उद्घोषणा उपकरण खोला

बिहपुर: बिहपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को कंप्यूटरीकृत उद्घोषणा व ट्रेन आवागमन समय विवरणी डिस्प्ले के उपकरण को खोल कर कुछ रेलकर्मियों ने अन्यत्र ले जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर रखे थे. इसकी भनक लगने पर कुछ ग्रामीण और कुछ राजनीतिक पार्टियों के नेता मौके पर पहुंचे और उपकरणों को एएसएम कार्यालय में जमा कराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 8:29 AM
बिहपुर: बिहपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को कंप्यूटरीकृत उद्घोषणा व ट्रेन आवागमन समय विवरणी डिस्प्ले के उपकरण को खोल कर कुछ रेलकर्मियों ने अन्यत्र ले जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर रखे थे. इसकी भनक लगने पर कुछ ग्रामीण और कुछ राजनीतिक पार्टियों के नेता मौके पर पहुंचे और उपकरणों को एएसएम कार्यालय में जमा कराया.

इसकी सूचना विधायक ई शैलेंद्र ने डीआरएम को दी. डीआरएम ने विधायक को आश्वस्त किया कि बिहपुर में रेल यात्रियों को दी जा रही सारी सुविधाएं यथावत रहेंगी. बुधवार की सुबह से सारे उपकरण पूर्ववत लग गये.

उपकरण ले जा रहे कर्मियों ने बताया कि वे टेलीकॉम जेइ विश्वनाथ प्रताप वर्मा के आदेश पर उपकरण खोल कर ले जा रहे थे. लेकिन, इन उपकरणों को खोलने से पूर्व किसी अधिकारी को सूचना तक नहीं दी गयी थी. उपकरण ले जाने से रोकने वालों में मो इरफान आलम, संजय राय, शमीम उर्फ मुन्ना, कलीम खां, गौतम कुमार प्रीतम, ज्ञानदेव कुमार, अभिनंदन पोद्दार, पूर्व मुखिया फूलेश्वर मंडल, ग्रामीण मो युसूफ, इरशाद, सत्तार आदि शामिल थे. बता दें कि बीते 27 मार्च को इसी रेलवे के जीएम व डीआरएम ने बिहपुर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कहा था कि यहां उपलब्ध करायी गयी सारी सुविधाएं बरकरार रहेंगी.

Next Article

Exit mobile version