लापरवाही के कारण प्रसूता की गयी जान
नवगछिया: रंगरा पीएचसी में प्रसव कराने आयी सहौड़ा गांव के ज्योतिष ठाकुर की पुत्री पूजा देवी (20) की मौत हो गयी. बुधवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीण पीएचसी की ओर निकले. गांव के मुखिया व भाजपा मंडल अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. इसके बाद वह ग्रामीणों के साथ बीडीओ राकेश […]
बीडीओ ने जांच रिपोर्ट सीएस भागलपुर व वरीय पदाधिकारियों को भेज दी. ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार को सुबह पूजा को रंगरा पीएचसी में प्रसव के लिए भरती कराया गया था. उस समय डॉक्टर ने डॉक्टर व नर्स ने कहा कि प्रसव रंगरा में ही हो जायेगा.
शाम में अस्पताल की नर्स और अन्य स्टाफ मरीज को जल्दी भागलपुर ले जाने को कहने लगे. परिजनों ने एंबुलेंस की मांग की, तो एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं कराया गया. इसके बाद उन लोगों ने एक वाहन का जुगाड़ किया और महिला को लेकर भागलपुर निकले. लेकिन, पूजा ने नवगछिया के आसपास ही दम तोड़ दिया. देर रात वे लोग पूजा का शव लेकर घर लौट गये. ग्रामीणों का कहना है कि पूजा को प्रसव कराने में आशा किरण देवी व आस पड़ोस की महिलाएं लगी थीं. डॉक्टर का कहीं पता नहीं था. ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और दोषी डॉक्टर को बरखास्त करने की मांग की है.