रसीदपुर मे दो दिवसीय उर्स शुरू
अकबरनगर: अकबरनगर के रसीदपुर गांव में हजरत मौलाना अली शाह रहमतुल्ला के मजार पर दो दिवसीय उर्स मेला का आयोजन धूम-धाम से बुधवार को शुरू हुआ. हिंदू-मुसलिम ने साथ मिल कर मजार पर चादरपोशी की. एक माह पूर्व ही मेले की तैयारी में रसीदपुर गांव के लोग जुट जाते है. बाहर रहने वाले गांव के […]
अकबरनगर: अकबरनगर के रसीदपुर गांव में हजरत मौलाना अली शाह रहमतुल्ला के मजार पर दो दिवसीय उर्स मेला का आयोजन धूम-धाम से बुधवार को शुरू हुआ. हिंदू-मुसलिम ने साथ मिल कर मजार पर चादरपोशी की. एक माह पूर्व ही मेले की तैयारी में रसीदपुर गांव के लोग जुट जाते है. बाहर रहने वाले गांव के सभी समुदाय के लोग इस मेले में शिरकत करने पहुंचते हैं.
दादा के मजार से कोई खाली नहीं लौटता : यहां का मजार दादा के नाम से जाना जाता है. बाबा हजरत मौलाना अली शाह के पोता कबीरपुर निवासी बताते है कि दादा का इंतकाल 8 अप्रैल 1987 को हो गया था. रसीदपुर मसजिद में उनकी याद में मजार का निर्माण कराया गया. यहां 38वां उर्स मनाया जा रहा है. दादा के मजार पर सच्चे दिल से दुआ मांगने वाले कभी खाली हाथ नहीं लौटते है.