हजरत अलाउद्दीन मखदूम रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स -ए-पाक 15 से

संवाददाता भागलपुर : मीरगयासचक शरीफ चंपानगर स्थित हजरत सैयद शाह अलाउद्दीन मखदूम अहमद रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स -ए-पाक 15 व 16 अप्रैल को मनाया जायेगा. इस मौके पर फैजान-ए- औलिया कांफ्रेंस का आयोजन होगा. पैगंबर साहब के मुएं – मुबारक की जियारत भी नुरानी मसजिद चंपानगर में करायी जायेगी. कार्यक्रम का आयोजन रजा -ए- […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 7:03 PM

संवाददाता भागलपुर : मीरगयासचक शरीफ चंपानगर स्थित हजरत सैयद शाह अलाउद्दीन मखदूम अहमद रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स -ए-पाक 15 व 16 अप्रैल को मनाया जायेगा. इस मौके पर फैजान-ए- औलिया कांफ्रेंस का आयोजन होगा. पैगंबर साहब के मुएं – मुबारक की जियारत भी नुरानी मसजिद चंपानगर में करायी जायेगी. कार्यक्रम का आयोजन रजा -ए- मुस्तफा फाउंडेशन की जानिब से किया जा रहा है. संस्था के सचिव कलीमउद्दीन, सदर मो नजाम, नूर इलाही, मो इस्माइल आदि ने बताया कि उर्स -ए-पाक के पहले दिन सुबह की नमाज के बाद कुरानी खानी होगी. सुबह 10 बजे शहर में चादर गश्ती करायी जायेगी. जोहर से इशा की नमाज के बाद तक हजरत पैगंबर साहब के मुएं- मुबारक की जियारत करायी जायेगी. उर्स के दूसरे दिन अशर की नमाज के बाद मजार शरीफ पर चादर व गुल पोशी की जायेगी. इशा की नमाज के बाद फैजान -ए- औलिया कांफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा. इसमें तकरीर व नातिया कलाम पेश किये जायेंगे. कार्यक्रम में मौलाना सैयद शहबाज आलम मखदूमी (जेरे सरपरस्ती), सैयद शाह मखमूर जामी (जेरे सदारत) करेंगे. इसके अलावा सैयद शाह अहमद रजा, मुफ्ती गुलजार, इश्तियाक रहबर, अनमोल रजा नूरी, फैजान रजा नूरी, गुलजार अहमद आदि तकरीर व नातिया कलाम प्रस्तुत करेंगे. मंच संचालन नूरानी मसजिद के इमाम मौलाना सरताज आलम कादरी करेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर की जा रही है. मजार परिसर में रंग -रोगन व साफ -सफाई का काम कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version