कॉमर्स में हुए शोध जुड़ते, तो और मिलते अंक

– नैक की पीयर टीम ने मारवाड़ी कॉलेज में दिखायी चूक व कमियांफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरमारवाड़ी कॉलेज में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की पीयर टीम ने गुरुवार को ग्रेडिंग के लिए स्थलीय जांच शुरू की. टीम के सदस्य कॉमर्स विभाग गये, जहां शिक्षक डॉ रामाशीष पूर्वे द्वारा कराये गये शोध कार्यों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 8:04 PM

– नैक की पीयर टीम ने मारवाड़ी कॉलेज में दिखायी चूक व कमियांफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरमारवाड़ी कॉलेज में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की पीयर टीम ने गुरुवार को ग्रेडिंग के लिए स्थलीय जांच शुरू की. टीम के सदस्य कॉमर्स विभाग गये, जहां शिक्षक डॉ रामाशीष पूर्वे द्वारा कराये गये शोध कार्यों की जम कर प्रशंसा की. सूत्र ने बताया कि पीयर टीम के सदस्यों का कहना था कि सारे शोध कार्य एसएसआर में शामिल किया गया होता, कॉलेज को और अंक मिलते. इस संबंध में डॉ पूर्वे से संपर्क किया गया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ रहने से संपर्क नहीं हो सका.टीम के सदस्य निर्धारित समय सुबह नौ बजे कॉलेज पहुंच गये थे. एनसीसी के कैडेटों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद सभी सदस्य प्राचार्य कक्ष में गये, जहां उनका स्वागत किया गया. सबसे पहले सभी सदस्य बीसीए विभाग गये, जहां उन्हें पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कॉलेज व बीसीए विभाग की विस्तृत जानकारी दी गयी. इस दौरान सदस्यों ने कई सवाल पूछे और कमियां गिनायी. बीआइटी विभाग भी जाकर देखा. विज्ञान व सामाजिक विज्ञान संकाय के विभागों की जांच की. कॉमर्स विभाग में कराये गये शोध की प्रशंसा की. इतिहास विभाग में भी गये. पांच बजे तक प्राय: सभी शिक्षक कॉलेज में ही रहे. शाम को कॉलेज प्रशाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए. टीम के सदस्यों में राजस्थान के उदयपुर से प्रो बीएल चौधरी (चेयरमैन), बनारस से प्रो आनंद वर्धन शर्मा (सदस्य) व दार्जिलिंग से फादर जॉर्ज गेगेथिल (सदस्य) शामिल हैं. टीम शनिवार तक जांच करेगी.

Next Article

Exit mobile version