हर वार्ड में लगेगी एलइडी लाइट

– बिजली की बचत को लेकर मेयर ने लिया फैसला- जांच के लिए निगम भवन पर लगी एलइडी लाइट- फोटो विद्यासागरसंवाददाता,भागलपुर. नगर निगम के हर वार्ड में अब सीएफएल की जगह एलइडी लाइट लगेगी. बिजली की बचत कैसे हो इस योजना पर मेयर दीपक भुवानिया कई महीनों से लगे थे. मई में इस योजना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 9:04 PM

– बिजली की बचत को लेकर मेयर ने लिया फैसला- जांच के लिए निगम भवन पर लगी एलइडी लाइट- फोटो विद्यासागरसंवाददाता,भागलपुर. नगर निगम के हर वार्ड में अब सीएफएल की जगह एलइडी लाइट लगेगी. बिजली की बचत कैसे हो इस योजना पर मेयर दीपक भुवानिया कई महीनों से लगे थे. मई में इस योजना के धरातल पर उतरने की पूरी संभावना है.जांच के तौर पर मेयर ने निगम भवन के ऊपर एक एलइडी लाइट लगवायी है. हर वार्ड के मुख्य चौक-चौराहों पर एलइडी लाइट लगायी जायेगी. इसकी खासियत है कि सीएफएल एक हजार वाट की जगह एलइडी पांच सौ वाट का लगाने पर भी यह सीएफएल से अधिक रोशनी करेगा. यह सीएफएल लाइट से ज्यादा दिन टिकेगी व बिजली की बचत अधिक होगी. एलइडी लाइट लगाने वाला बिहार का पहला नगर निगम भागलपुर होगा.क्या कहते हैं मेयर मेयर दीपक भुवानिया ने कहा कि शहर में बिजली की समस्या गंभीर है. बिजली की बचत को देखते हुए सभी वार्ड में एलइडी लाइट लगाने की योजना है. हर वार्ड में लगभग 30-30 एलइडी लाइट लगायी जायेगी. जांच के रूप में निगम भवन पर एक एलइडी लाइट लगी है. यह कम पावर में अधिक रोशनी देगी.

Next Article

Exit mobile version