वेतनमान को लेकर नियोजित शिक्षकों ने की तालाबंदी
फोटो – विद्यासागर – नाथनगर के 101 विद्यालय को बंद करा, पठन -पाठन को किया बाधित- बीआरसी नाथनगर से कर्मचारी को बाहर निकाल ताला जड़ा संवाददाता भागलपुर : समान कार्य के बदले समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों ने हंगामा किया. बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की अपील पर गुरुवार को जिले के […]
फोटो – विद्यासागर – नाथनगर के 101 विद्यालय को बंद करा, पठन -पाठन को किया बाधित- बीआरसी नाथनगर से कर्मचारी को बाहर निकाल ताला जड़ा संवाददाता भागलपुर : समान कार्य के बदले समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों ने हंगामा किया. बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की अपील पर गुरुवार को जिले के सभी प्रखंडों के प्रारंभिक विद्यालय व बीआरसी को बंद कराया गया. पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ नाथनगर इकाई की ओर से नाथनगर प्रखंड के 101 विद्यालयों को बंद कराया गया. इसके अलावा शिक्षकों ने बीआरसी (नाथनगर) से कर्मचारी को बाहर निकाल कर ताला जड़ दिया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. संगठन के अध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि सरकार नियोजित शिक्षकों को वेतनमान नहीं दे देती है, तब तक शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि बीआरसी नाथनगर परिसर में शिक्षकों का धरना जारी रहेगा. विद्यालय बंद कराने वालों में जितेंद्र मणि राकेश, मनीष कुमार, रवि कुमार, मुकेश नील कुसुम, अनुपम राजीव, पुष्पा पासवान, कुमारी रश्मि, लीना, प्रीति नयन, नवीन कुमार नवीन, अशोक कुमार आदि शिक्षक शामिल थे. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने बताया कि नियोजित शिक्षकों को वेतनमान मिले. शिक्षकों की मांग सरकार पूरा नहीं करती है,तो सूबे के सभी जिलों में शिक्षकों का आंदोलन अनिश्चितकालीन जारी रहेगा. वेतनमान की मांग को लेकर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव आनंदी प्रसाद व संगठन प्रभारी राणा कुमार झा ने बताया कि 11 अप्रैल को जिला समाहरणालय के समक्ष नियोजित शिक्षक धरना देंगे.