विधिज्ञ संघ की मतदाता सूची प्रकाशित

कहलगांव. कहलगांव विधिज्ञ संघ के कार्यकारिणी गठन के लिए संघ के सदस्यों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन गुरुवार की शाम को कर दिया गया. इसमें 228 सदस्य शामिल किये गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी गणेश प्रसाद यादव ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के बाद किसी भी सदस्य का नाम मतदाता सूची में दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 9:04 PM

कहलगांव. कहलगांव विधिज्ञ संघ के कार्यकारिणी गठन के लिए संघ के सदस्यों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन गुरुवार की शाम को कर दिया गया. इसमें 228 सदस्य शामिल किये गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी गणेश प्रसाद यादव ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के बाद किसी भी सदस्य का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं किया जायेगा. बिहार बार काउंसिल पटना के मॉडल रूल की संशोधित धारा 13 ए के अनुसार अध्यक्ष मद के उम्मीदवार को 20 वर्ष या इससे अधिक का अनुभव होना चाहिए. उपाध्यक्ष को भी 20 साल, महासचिव पद के लिए 10 वर्ष, सहायक सचिव के लिए सात साल, संयुक्त सचिव के लिए सात वर्ष का अनुभव होना चाहिए. कुल 20 पदों के लिए 11, 13 एवं 15 अप्रैल को पूर्वाह्न 10 बजे से शाम चार बजे तक नामांकन दाखिल किये जायेंगे. मतपत्रों की संवीक्षा 16 अप्रैल को एवं उसी दिन अपराह्न 3 बजे प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जायेगी. 17 अप्रैल को नाम वापसी की तिथि है. मतदान 25 अप्रैल को तथा उसी दिन शाम 4:30 से मतग्णना होगी. मतदान केंद्र संघ के पुस्तकालय भवन में होगा. 29 अप्रैल को निर्वाचित पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी एवं प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version