शीघ्र मिलेगी चेन पुलिंग से राहत

चेन पुलिंग की रिपोर्ट अब डीआरएम कार्यालय को भीरिपोर्ट में सही कारण नहीं बताये जाने से आयी व्यवस्था में बदलावसंवाददाता, भागलपुरचेन पुलिंग की रिपोर्ट अब सीधे डीआरएम कार्यालय में होने लगी है. पहले चेन पुलिंग के मामले में सही कारण नहीं बताया जाता था. इस वजह से इसे रोकने को लेकर ओर ठोस कदम नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 10:04 PM

चेन पुलिंग की रिपोर्ट अब डीआरएम कार्यालय को भीरिपोर्ट में सही कारण नहीं बताये जाने से आयी व्यवस्था में बदलावसंवाददाता, भागलपुरचेन पुलिंग की रिपोर्ट अब सीधे डीआरएम कार्यालय में होने लगी है. पहले चेन पुलिंग के मामले में सही कारण नहीं बताया जाता था. इस वजह से इसे रोकने को लेकर ओर ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे थे और चेन पुलिंग के कारण एक्सप्रेस ट्रेनें देरी से चल रही थी. अब चेन पुलिंग को लेकर संबंधित ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड अपनी रिपोर्ट बनायेंगे ही, साथ में आरपीएफ को भी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है. आरपीएफ की रिपोर्ट संबंधित ट्रेन की स्कॉर्ट पार्टी से ली जायेगी. नयी व्यवस्था से अब चेन पुलिंग पर रोक लग सकेगी और रेल यात्री समय से गंतव्य स्थान पर पहुंच सकेंगे. आधा दर्जन ट्रेनों में ज्यादा होती चेन पुलिंग भागलपुर क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों में चेन पुलिंग होती है. इसमें डाउन भागलपुर-लोकमान्य तिलक, डाउन सूरत, अप सूरत, राजेंद्रनगर बांका इंटरसिटी, मालदा-जमालपुर इंटरसिटी, डाउन विक्रमशिला, साप्ताहिक अजमेर एक्सपे्रस आदि ट्रेनें शामिल हैं. दूसरी ओर भागलपुर और सुलतानगंज के बीच उक्त ट्रेनों में चेन पुलिंग ज्यादा होती है. आरपीएफ कार्रवाई करते हैं, लेकिन चेन पुलिंग थम नहीं रहा है. अज्ञात बता मामले को डाल देते हैं ठंडे बस्ते में चेन पुलिंग के अज्ञात बता कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है. केवल दिखाने के लिए कुछ लोगों पर कार्रवाई होती है और जुर्माना किया जाता है. दरअसल, संबंधित ट्रेन के गार्ड और ड्राइवर बिना कारण और अज्ञात बता मेमो जारी कर देते हैं.

Next Article

Exit mobile version