फतेहपुर गांव में लगेगा नया बोरिंग : सांसद

– चुनाव में किया अपना वादा किया पूरा- जगदीशपुर गांव में जून महीने से चालू हो जायेगा जलमीनार- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के साथ सांसद ने की बैठक- फोटो सिटी में हैसंवाददाता,भागलपुर सबौर प्रखंड के फतेहपुर गांव में पानी की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी. खराब पड़े बोरिंग के स्थान पर नया बोरिंग लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 11:03 PM

– चुनाव में किया अपना वादा किया पूरा- जगदीशपुर गांव में जून महीने से चालू हो जायेगा जलमीनार- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के साथ सांसद ने की बैठक- फोटो सिटी में हैसंवाददाता,भागलपुर सबौर प्रखंड के फतेहपुर गांव में पानी की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी. खराब पड़े बोरिंग के स्थान पर नया बोरिंग लगाया जायेगा. गुरुवार को सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने तिलकामांझी स्थिति आवास पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय गांव के लोगों से किया गया वादा अब पूरा होने जा रहा है. जगदीशपुर में बना जलमीनार जून महीने में चालू कर दिया जायेगा. सांसद श्री मंडल ने बताया कि जगदीशपुर के सोनूडीह में नया बोरिंग लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से लगाया जायेगा. नाथनगर के भोलसर व जामडीह में नये बोरिंग का काम करवाया जायेगा. शहरी क्षेत्र में गरमी में पानी की कोई दिक्कत न हो इसके लिए नगर विकास मंत्री से बात करेंगे. हर साल शहर निगम क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या होती है. बैठक में विभाग के पूर्वी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता रमण झा और पश्चिमी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version