इंटरसिटी से गिरा इंटर का छात्र, मौत

भागलपुर: भागलपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास (मौलानाचक जाने वाले रास्ते के निकट) गुरुवार शाम साढ़े चार बजे साहेबगंज-पटना इंटरसिटी ट्रेन से गिरने पर 26 वर्षीय छात्र शेखर सुमन की मौत हो गयी है. छात्र रतनपुर निवासी श्रवण कुमार ठाकुर का पुत्र और इंटरमीडिएट का छात्र था. छात्र की मौत की सूचना जीआरपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 7:53 AM
भागलपुर: भागलपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास (मौलानाचक जाने वाले रास्ते के निकट) गुरुवार शाम साढ़े चार बजे साहेबगंज-पटना इंटरसिटी ट्रेन से गिरने पर 26 वर्षीय छात्र शेखर सुमन की मौत हो गयी है. छात्र रतनपुर निवासी श्रवण कुमार ठाकुर का पुत्र और इंटरमीडिएट का छात्र था. छात्र की मौत की सूचना जीआरपी से मिलने के बाद देर रात परिजन भागलपुर पहुंच गये हैं.
गुरुवार को इंटरसिटी में अप्रत्याशित भीड़ के कारण छात्र बोगी के गेट पर ही लटका रह गया. नतीजतन, मौलानाचक के पास गिर गया और ट्रेन से कट कर उसकी ी मौत हो गयी.

छात्र की पहचान उनके जननायक कपरूरी महाविद्यालय, दरियापुर (खड़गपुर) से जारी पहचान पत्र से की गयी है. राजकीय रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और शुक्रवार को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा जायेगा. मालूम हो कि उक्त स्थान पर बुधवार को भी एक अज्ञात व्यक्ति की मौत ट्रेन से कटने से हुई थी. इससे पहले भी एक महिला कटी थी. बावजूद इसके रेल प्रशासन बेफिक्र है.

Next Article

Exit mobile version