बैंक अधिकारी अनूप घोष का निधन
वरीय संवाददाता भागलपुर : यूको बैंक (आदमपुर शाखा) के सीनियर मैनेजर अनूप कुमार घोष नहीं रहे. उनका निधन सांस गति रुकने से शुक्रवार को हो गया. वह पिछले शनिवार से ही बीमार चल रहे थे. उनके निधन से बैंक अधिकारियों के बीच शोक है. उन्हें एक पुत्र व एक पुत्री है. देर शाम तिलकामांझी स्थित […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : यूको बैंक (आदमपुर शाखा) के सीनियर मैनेजर अनूप कुमार घोष नहीं रहे. उनका निधन सांस गति रुकने से शुक्रवार को हो गया. वह पिछले शनिवार से ही बीमार चल रहे थे. उनके निधन से बैंक अधिकारियों के बीच शोक है. उन्हें एक पुत्र व एक पुत्री है. देर शाम तिलकामांझी स्थित उनके आवास पर बैंक अधिकारी पहुंचे और शोक -संतृप्त परिवार के सदस्यों को ढ़ाढ़स बंधाया.